PATNA: राजद परिवार के लिए सबसे बड़ी खुशी की खबर आ रही है जहां दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे राजद सुप्रामो लालू प्रसाद यादव को डिस्चार्ज कर दिया गया है। डिस्चार्ज करने के बाद लालू प्रसाद सीधा अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर जाएंगे। कुछ दिन लालू मीसा भारती के घर पर ही डाक्टर की निगरानी में रहेंगे। उसके बाद डाक्टरों और परिवार के सलाह के बाद ही लालू प्रसाद पटना राबड़ी आवास लौटेंगे।
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में रांची जेल में थे। जिन्हें पिछले दिनों डोरंडा कोषागार मामले में जमानत दे दी गई थी। जमानत की पूरी प्रक्रिया के बाद लालू प्रसाद को डाक्टर से डिस्चार्ज होने का इंतजार था। वह इंतजार खत्म हो गया और आज लालू प्रसाद यादव को पूरी तरह डिस्चार्ज कर दिया गया है।
तेजस्वी यादव अभी पटना में है जो जल्द ही पिता लालू प्रसाद से मिलने दिल्ली रवाना हो सकते है। कयास इस बात की भी लगाई जा रही है कि राबड़ी देवी भी दिल्ली जा सकती है। फिलहाल राजद प्रदेश कार्यालय से लेकर पूरे बिहार में लालू के डिस्चार्ज होने की खबर आने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट