द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में बढ़ते कोरोना का संक्रमण अब खतरनाक रुप ले चुका है. पटना से अभी बड़ी खबर आ रही है. कोरोना से जदयू नेता सुनील कुमार की मौत हो गई है. सुनील कुमार कोरोना संक्रमित होने के बाद वो एनएमसीएच में भर्ती थे.
खबर के मुताबिक जदयू नेता और पूर्व युवा जदयू जिलाध्यक्ष सुनील कुमार कोरोना से संक्रमित थे और पिछले 10 दिनों से एनएमसीएच में भर्ती थे. सुनील कुमार का लगातार इलाज चल रहा था लेकिन बुधवार की रात सुनील कुमार ने कोरोना वायरस से हार गए और दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक जदयू नेता फतुहां के रहने वाले थे. वो कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिसके बाद उन्होंने खुद ही दवा खाकर खुद को बेहतर करने की कोशिश की लेकिन जब स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो तो आखिर में एनएमसीएच में भर्ती हुए.