PATNA :राज्य सरकार ने तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। आपको बता दें ,आईपीएस निर्मल कुमार आजाद जो अपर पुलिस महानिदेशक रेल के पद पर पदस्थापित थे. उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक अपार आयुक्त नागरिक सुरक्षा बनाया गया है.
इसके साथ ही सुनील कुमार जो अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा के पद पर थे। उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.इतना ही नहीं बच्चू सिंह मीणा जो अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा के पद पर थे उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक रेल बनाया गया है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट