द एचडी न्यूज डेस्क : पिता को साइकिल पर बिठा कर गुड़गांव से दरभंगा की 1200 किलोमीटर की संघर्षपूर्ण यात्रा पर राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार विजेता विनोद कापड़ी फ़िल्म/वेब सीरीज़ बनाएंगे.
दिल्ली से भागीरथी फ़िल्मस प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि ज्योति की कहानी चुनौतियों से भरी है, एक मज़दूर की संघर्ष कथा है और साथ ही बहुत प्रेरक भी है.इस संबंध में ज्योति के पिता मोहन पासवान ने आज विनोद कापड़ी की कंपनी BFPL के साथ एक अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर करके फ़िल्म और वेब सीरिज़ बनाने की सहमति दे दी है. जिसके तहत ज्योति पर बनने वाली फ़िल्म के सर्वाधिकार विनोद कापड़ी को दे दिए गए हैं. विनोद कापड़ी के प्रतिनिधि के तौर पर निर्भय भारद्वाज ने मोहन पासवान से मिलकर औपचारिकताएँ पूरी की.
इस बारे में फ़िल्मकार विनोद कापड़ी ने बताया कि अभी हाल ही में उन्होंने सात मज़दूरों के साथ ग़ाज़ियाबाद से सहरसा की 1232 किलोमीटर की यात्रा की है और वो जानते हैं कि ये यात्राएं कितनी ख़तरनाक होती हैं , जिस पर उनकी डॉक्यूमेंट्री जल्द ही आने वाली है. लेकिन ज्योति और मोहन पासवान की कहानी को वो अलग तरह से पेश करना चाहेंगे क्योंकि इसमें संघर्ष पिता और पुत्री का है. कहानी को विस्तार से समझने के लिए विनोद कापड़ी जल्द ही दरभंगा आ कर ज्योति और मोहन पासवान से मिलेंगे.
अंशु झा की रिपोर्ट