पटना ब्यूरो
पटना: राजधानी के सबसे बड़ी पीएमसीएच में रविवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब डेंगू विभाग में आग लग गयी। आग लगने से अफरातफरी मच गयी। हालांकि मौके पर मौजूद गार्ड ने आग पर काबू पा लिया। दमकल की गाड़ी के पहुंचने के पहले ही कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने की आशंका शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है।
ज्ञात हो कि बीते कुछ दिन पहले भी बर्न विभाग के ऊपरी तल पर शार्ट सर्किट से आग लगी थी। यह जानकारी प्रबंधन द्वारा दी गयी थी। उस वक्त भी समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था।