नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अब लक्ष्मी नगर के कैट्स एम्बुलेंस सेवा 102 के 45 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 80 कर्मचारियों का टेस्ट हुआ था. यह बेहद लापरवाही का मामला है, क्योंकि कैट्स एंबुलेंस के जरिए मरीजों का अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है. कुछ कैट्स ऑफिसर का परिवार भी चपेट में आ गया है.
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 6 हजार तक पहुंचने वाली है. पिछले 24 घंटों में 448 नए मामले सामने आए है. चौंकाने वाली बात ये है तमाम एहतियात के बावजूद संक्रमण का चक्र टूटे नहीं टूट रहा. हैरानी होगी कि दिल्ली में सिर्फ 6 दिन के अंदर 2000 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.