द एचडी न्यूज डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. इसके बाद मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर वेंटीलेटर युक्त अस्पताल खुलवाया गया है. सरकार के आदेश पर पीएमसीएच अधीक्षक ने छह चिकित्सकों को तैनात किया है.
पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में कोरोना वायरस से उत्पन्न संक्रमण रोकथाम एवं इसके निरोधात्मक उपाय को लेकर मुख्यमंत्री के आवास पर वेंटिलेटर युक्त अस्पताल के संचालन किया जा रहा है. पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अंतर्गत कार्यरत चिकित्सकों एवं नर्सों को मुख्यमंत्री आवास में प्रतिनियुक्त किया जाता है. पीएमसीएच ने इसके लिए तीन टीम का गठन किया है. तीनों टीम में दो-दो डॉक्टर और एक नर्स प्रतिनियुक्त किया गया है. इस तरीके से कुल छह डॉक्टर और तीन नर्सों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
PMCH अधीक्षक ने पहली टीम में डॉक्टर आरडी सिंह, डॉ. राकेश कुमार और ए ग्रेड नर्स सोनी को तैनात किया गया है. जबकि दूसरी टीम में डॉ राजन कुमार, डॉ. विशाल वैभव और ए ग्रेड नर्स सोनम को प्रतिनियुक्त किया गया है. जबकि तीसरी टीम में डॉ. पंकज हंस, डॉ. अरुण कुमार शर्मा और ए ग्रेड नर्स सुनील कुमार की तैनाती की गई है.