रांची ब्यूरो
रांची: लालू प्रसाद यादव का इलाज करने वाले डॉक्टर डॉ उमेश प्रसाद के वार्ड में भर्ती एक मरीज भी कोरोना का पॉजिटिव पाया गया है। रांची के स्टेशन रोड निवासी 78 वर्षीय वृद्ध का सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। वृद्ध का सैंपल पॉजिटिव आने के बाद डॉ उमेश प्रसाद के वार्ड को सैनिटाइज किया गया। डॉ उमेश प्रसाद औषधि विभाग के डॉक्टर हैं। मरीज के पॉजिटिव पाए जाने के बाद डॉ उमेश प्रसाद ने क्वॉरेंटाइन में जाने की इजाजत मांगी है क्योंकि मरीज के संपर्क में वे भी आए थे।
डॉ उमेश प्रसाद के वार्ड से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव तक कोरोना संक्रमण के फैलाव से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि डॉ उमेश प्रसाद लगातार लालू प्रसाद यादव से मिल रहे थे और उनकी सेहत की जांच कर रहे थे।