द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना में बाबा ज्वेलर्स के मालिक की हत्या मामले में पांच शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीते माह चौक थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स दुकानदार से रंगदारी मांगी गई थी.
आपको बता दें कि पूर्व में भी चार अपराधी को जेल भेजा गया था. पटना पुलिस ने अन्य पांच शूटर को गिरफ्तार किया है. जेल से साजिश रची गई थी. घटनास्थल के सामने भी ज्वेलर्स दुकानदार पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने साथ में दो पिस्टल, चार मैगजीन और बारह जिंदा कारतूस सहित तीन बाइक समेत मोबाइल भी बरामद किया है. पटना एसएसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने इस मामले की जानकारी दी.

राजन कुमार की रिपोर्ट