पटना : बिहार में शराबबंदी को उत्पाद विभाग के अधिकारी लापरवाही बरते दिख रहे हैं. उत्पाद विभाग के लोगों का कारनामा सामने आने के बाद इसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल, 15 अप्रैल 2021 को मद्य निषेध विभाग की टीम ने गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के विक्की कुमार युवराज सिंह को उत्पाद विभाग की टीम ने 80 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा था. उसके बाद टीम ने पूरे मामले में बरामदगी शराब का सीजर लिस्ट बनाया था और उसमें छापेमारी टीम के पुलिस अधिकारी गवाह बने थे.
आपको बता दें कि उसके बाद खेल शुरू हुआ उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने विकी कुमार को तो जेल भेज दिया लेकिन दूसरे शराब तस्कर युवराज को पैसे लेकर छोड़ दिया. यही नहीं विभाग की टीम ने एफआईआप तक को बदल दिया. साथ ही 60 दिन के बाद हुई कोर्ट में चार्जशीट तक नहीं सौंपी गई. दूसरे शराब तस्कर को भी जमानत मिल गई. पूरा मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. तत्काल सहायक आयुक्त मद्य निषेध विभाग ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है और छापेमारी करने वाली पूरी टीम को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है.





संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट