PATNA: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में पंचायती राज प्रकोष्ठ की एकदिवसीय बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह कर रहे थे। बैठक में राजद के तमाम नेता मौजूद रहे।
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पंचायती राज प्रकोष्ठ के राजद के तमाम नेताओं को लालू यादव के संदेश को सुनाया और उसे प्रचारित प्रसारित करने का दिशा निर्देश दिया।
बैठक के दौरान सौरव शर्मा को पंचायती राज प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया और प्रमाण पत्र भी दिया गया।
प्रमाण पत्र लेने के बाद सौरव शर्मा ने बताया कि हमें काफी खुशी है कि हमें पंचायती राज प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है और हम सब मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे और हमारे नेता आदरणीय लालू प्रसाद यादव का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे और आगामी चुनाव में पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे और केंद्र की मौजूदा सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट