रांची : शनिवार की देर रात रांची जिला प्रशासन की ओर से मोरहाबादी में धरना दे रहे हैं जिला पुलिस व होमगार्ड के अभ्यर्थियों को जबरन खेल गांव लाया गया. इसे लेकर आज भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पुलिस व होमगार्ड के अभ्यर्थियों से मिलने खेलगांव पहुंचे. हालांकि इस दौरान कुछ ही अभ्यर्थियों से भाजपा प्रतिनिधिमंडल को मिलने दिया गया.

हालांकि रांची विधायक सीपी सिंह ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. सीपी सिंह के साथ भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि बलात्कार अत्याचार सरकार की विशेषताएं हैं. आधी रात को अभ्यर्थियों पर की गई कार्रवाई सरकार की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाती है. वहीं डीएसपी प्रभात रंजन ने कहा यहां जो भी अभ्यर्थियों को लाया गया है उन्हें हर प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है.

गौरी रानी की रिपोर्ट