PATNA: दानापुर मंडल रेल प्रबंधक दानापुर के कार्यालय के प्रागंण से, भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण में दानापुर के रैंकिंग को सुधारने एवं लोगों को फीड बैक देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया ।
इस कार्यक्रम के तहत तीन स्वच्छता रथ को, हरी झंडी दिखाकर, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर , श्री जयंत कुमार चौधरी के द्वारा सह उपस्थिति अपर मंडल रेल प्रबंधक दानापुर (इन्फ्रा) एवं (परिचालन), वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता (समाडी), डी०ई०एन०एच०एम दानापुर एवं अन्य शाखा अधिकारियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रथ को रवाना किया गया।
यह जागरूकता अभियान तीन दिनों तक दानापुर मंडल के क्षेत्र में घुम-घुम कर स्वच्छता रथ एवं IEC के द्वारा लोगों को घर के स्तर पर कचरा प्रबन्धन, कचरा पृथकीकरण, गृह स्तर पर कम्पोस्टींग आदि हेतु लोगों को जागरूक करेगी ।
विदित हो की ग्राम स्वराज्य समिति घोषी एवं आगा खान फाऊंडेशन यूरोपियन युनियन के सहयोग से विगत 05 वर्षों से पटना के तीन नगर परिषदों, दानापुर , फुलवारीशरीफ एवं खगौल में कचरा प्रबन्धन हेतु कार्यकर रही है। साथ ही कचरा प्रबंधन हेतु दानापुर एवं खगौल में “MRF” सेन्टर की भी स्थापना की है। साथ ही लोगों को कचरा प्रबंधन हेतु घर-घर घूमकर लोगो को जागरुक कर रही है। इस तीन दिवसीय जागरुकता अभियान को रेल मंडल दानापुर एवं ग्राम स्वराज्य समिति घोषी एवं आगा खान फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में संचालित किया जा रहा है। यह संस्था रेलवे एरिया, रेलवे कॉलोनी एवं रेलवे के कर्मियों को जागरूक करने हेतु कार्य करेगी साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण में लोगों के फीड बैक को बढ़ाने हेतु कैनोपी एवं स्टैन्डी भिन्न-भिन्न जगह पर लगाकर लोगों को जागरूक करेगी ।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट