रांची : जामताड़ा के इतिहास में आज एक ऐतिहासिक अध्याय को जोड़ने का काम झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने किया. विधायक ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारते हुए जामताड़ा को राज्य के छोटे-छोटे शहरों से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की पहल की. मौके पर विधायक ने कमर्शियल पायलट कैप्टन वेद बरुआ के साथ हेलीपैड के लिए जमीन का सर्वे भी किया. उपायुक्त जामताड़ा से बात कर जल्द से जल्द लगभग एक किलोमीटर जमीन की मांग रखी.

मौके पर विधायक ने बताया कि जामताड़ा की जनता के लिए इससे बड़ी उपलब्धि नहीं हो सकती कि अब यहां के सभी वर्गों के लोग हवाई जहाज से सस्ती टिकट पर सफर कर पाएंगे. यहां के लोगों को बोकारो कोलकाता पटना जमशेदपुर रांची राउरकेला सिलीगुड़ी जाने के लिए लंबे सफर तय करना नहीं पड़ेगा. लगभग 2000 के टिकट पर लोग आसानी से आना-जाना कर पाएंगे. एयर कनेक्टिविटी बढ़ जाने से ट्रेड कॉमर्स और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और हमारे स्थानीय युवकों को इसका पूरा लाभ मिलेगा. बाहर की कंपनियां यहां पर आकर निवेश करेंगी जिससे हमारे बच्चों को रोजगार का भी साधन मिलेगा.
झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य बनेगा जिसका अपना निजी एयरलाइंस होगा और जामताड़ा के लिए यह गर्व की बात है इसकी शुरुआत जामताड़ा से की जा रही है. एयर लाइंस की शुरुआत छह छोटी एयरक्राफ्ट 14 सीटर से की जाएगी और बढ़ते रिस्पांस के बाद एयरक्राफ्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी. आगे विधायक ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मेरा यह ड्रीम प्रोजेक्ट है.

विधायक ने कहा कि हमारे आदिवासी अल्पसंख्यक दलित एवं छोटे तबके के लोग भी हवाई सफर कर पाएंगे उससे बड़ी उपलब्धि कुछ भी नहीं हो सकती. इस प्रोजेक्ट को लेकर मैं बहुत गंभीर हूं और इस विषय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी वार्ता हुई है. बहुत जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर इस पूरे प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिलाने का काम करूंगा. जामताड़ा विकास की नई ऊंचाइयों को हर दिन छू रहा जो मेरे लिए गर्व की बात है. अब जामताड़ा के लोग जामताड़ा से ही फ्लाइट से उड़ पाएंगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट