PATNA: अभी अभी बिहार के बुनकरों को रविवार को मिली बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के बुनकरों के लिए बड़ी घोषणाएँ की । हैंडलूम में रोजगार सृजन के बड़े लक्ष्यों के साथ मनाया जाएगा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस।
ये बातें बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के मौके पर कही। 7 अगस्त 2022 को पूरे देश में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर बहुत से राज्य हैंडलूम के अपने पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कार्य़क्रम कर रहे हैं।
बिहार में भी राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। बिहार के बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ भी की गई।
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ राज्य के विभिन्न जिलों से आए बुनकर शामिल हुए।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट