द एचडी न्यूज डेस्क : नीतीश कैबिनेट में कोरोना संक्रमण का बड़ा विस्फोट सामने आया है. बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी के साथ-साथ राज्य कैबिनेट के कई अन्य मंत्री संक्रमित पाए गए हैं. आज होने वाली कैबिनेट की बैठक के पहले इन सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया था और कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
दोनों डिप्टी सीएम के अलावा राज्य सरकार में शामिल मंत्री सुनील कुमार और अशोक चौधरी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकार में हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना वायरस रिपोर्ट को लेकर अब तक कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है.