द एचडी न्यूज डेस्क : डकैती करने की योजना की वीडियो बनाकर की गई रिहर्सल का पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने कदमकुआं थाना क्षेत्र के देव कुटीर अपार्टमेंट में चार दिन पूर्व डकैती की घटना को अंजाम देने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पांच लोगों में एक जिस व्यक्ति के यहां डकैती हुई थी, उसका स्टाफ है.
पुलिस का कहना है कि स्टाफ ने वीडियो बनाकर अपराधियों को दिखाया था कि किस तरीके से डकैती की घटना को अंजाम देना है. उसके बाद पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया. उसी दिन एक अपराधी पकड़ा गया था. वहीं तुरुप का पत्ता पुलिस के लिए साबित हुआ है. फिलहाल पुलिस अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही 25 हजार बरामद किए गए हैं और बरामदगी के लिए छापेमारी चल रही है जबकि दो अपराधी अभी भी फरार है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट