RANCHI: चुनाव आयोग से राज्यपाल को भेजी अनुशंसा के बाद निर्दलीय विधायक सरयू राय ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग से राज्यपाल को भेजी अनुशंसा के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तीन साल तक के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दिया जा सकता है।
उन्होंने ट्विट किया ‘’भारत के निर्वाचन आयोग ने झारखंड के राज्यपाल के पास अपनी अनुशंसा भेज दिया है कि हेमंत सोरेन भ्रष्ट आचरण के दोषी पाये गये हैं। इसलिए ये विधायक नहीं रह सकते। इन्हें अगले तीन वर्षों तक विधायक का चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दिया जा सकता है।
अधिसूचना पर स्थगन आदेश प्राप्त करना होगा
सरयू राय ने कहा है कि अति विश्वस्त सूत्रों के अनुसार निर्वाचन आयोग ने हेमंत सोरेन को विधायक पद से अयोग्य करार दिया है। विधायक बनने के लिये अयोग्य घोषित होने की अधिसूचना राज भवन से निकलते ही उन्हें त्याग पत्र देना होगा या कोर्ट से इस अधिसूचना पर स्थगन आदेश प्राप्त करना होगा।
चुनाव आयोग का नाम बदलकर भाजपा आयोग कर देना चाहिए
वहीं झामुमो ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विटकरते हुए लिखा है कि क्या संवैधानिक संस्थाओं ने अपने आप को बिका दिया है? चुनाव आयोग के सीलबंद लिफाफे के अंदर की जानकारी क्या है, यह @BJP4India सांसद, इनके नेताओं और गोदी मीडिया के तथाकथित पत्रकारों को कैसे पता चला? क्या चुनाव आयोग का नाम बदलकर भाजपा आयोग कर देना चाहिए?
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट