PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से है ,जहां ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। आपको बता दें की देर रात पाटलिपुत्र जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने 6 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह मानव तस्कर तीन नाबालिग बच्चियों को लेकर जा रहे थे। लेकिन बचपन बचाओ आंदोलन को जब इस बारे में जानकारी मिली तब टीम पाटलिपुत्र जंक्शन पर पहुंच गई.
आरपीएफ की मदद से गिरफ्तार 6 मानव तस्करों से पूछताछ शुरू की गई। पुलिस का कहना है ,जल्द मामला साफ हो गया और आरपीएफ ने सभी मानव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार सभी लड़कियों को चेन्नई ले जाया जा रहा था. फिलहाल आरपीएफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट