द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना सहित बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 67वीं प्रश्न पत्र लीक मामला में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने कंट्रोल रुम का खुलासा किया. गिरोह के सरगना के बारे में जानकारी मिली है. गोरखपुर का सरगना पिंटू यादव रहने वाला है. सरगना ने एनआईटी पटना से पढ़ाई की है. साल 2015 में भी अरेस्ट हो चुका है. यूपी शिक्षक भर्ती घोटाला मामले का आरोपी है.
आपको बताते चलें कि बीपीएससी की 67वीं पेपर लीक मामले में ईओयू की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार संदिग्ध को हिरासत में लिया है. हिरासत में लेकर चारों संदिग्ध ईओयू की टीम पूछताछ करेगी. गिरफ्तार व्यक्ति में कृषि विभाग का क्लर्क शामिल है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट