PATNA : आज सुप्रीम कोर्ट ने गरीबों के हित में बड़ा फैसला लिया है. जिसके बाद अब गरीबों की खुशी का ठिकाना नहीं है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आज बड़ा फैसला सुनाया गया है. आज सुप्रीम कोर्ट ने EWS यानी कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के फैसले को मुहर लगा दी है. बता दें कि, आज सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता में आज बैठक की गई। पांच सदस्यीय बेंच की तरफ से आज यह बड़ा फैसला ले लिया गया है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद बिहार के तमाम राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को 10% आरक्षण के मामले में आए फैसले को लेकर बिहार के आरा पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, यह ऐतिहासिक फैसला है और इसके लिए खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहिए। क्योंकि आर्थिक रूप गरीब सामान्य लोगों का हित देखते हुए प्रधानमंत्री ने सदन में इस विधेयक को पेश किया और सभी लोगों ने इसे पारित भी किया. वहीं, इस दौरान सुशील मोदी राजद पर निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि,
इस आरक्षण को लेकर किसी ने विरोध किया था तो वह सिर्फ राजद पार्टी ही थी. लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले ने राजद का मुंह बंद कर दिया. राजद और उनके नेताओं ने शुरू से स्वर्ण जाति का अपमान किया और उनके हित में लागू आरक्षण का भी विरोध किया है। वहीं, इस फैसले को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा कि, मैंने पूर्व में ही EWS के आधार पर सवर्ण जातियों के लिए आरक्षण की मांग की थी. आज माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी मेरी बातों पर मुहर लगा दिया है, जिसके लिए सबों का धन्यवाद… अब “जिसकी जितनी संख्या भारी उसको मिले उतनी हिस्सेदारी” का आंदोलन शुरू होगा.