द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार ने मंगलवार की रात एक बड़ा फैसला लिया है. 31 दिसंबर से दो जनवरी तक सारे पार्क व उद्यान बंद रहेंगे. ओमिक्रोन के खतरे पर बिहार में नीतीश सरकार ने फैसला लिया है. सार्वजनिक स्थलों के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना ज़रूरी है. साथ ही मास्क लगाने की हिदायत दी गई है. अब नए साल का जश्न राज्य के पार्कों और जैविक उद्यान में नहीं बनाया जा सकेगा.
सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए राज्य के सभी पार्को और जैविक उद्यानों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है. इसके साथ ही यह तय हो गया है कि नए साल का जश्न ना तो पटना जू में मन पाएगा और ना ही राजधानी के किसी अन्य पार्क में ही मनाया जाएगा.
मुख्य सचिव ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. इतना ही नहीं गृह विभाग की तरफ से जो आदेश जारी किया गया है उसके मुताबिक, अब किसी भी तरह के राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, कल्चरल और खेल-कूद संबंधी आयोजनों में कोरोना से संबंधी एसओपी का पालन करना अनिवार्य होगा. सरकार ने अब मास्क के इस्तेमाल को एक बार फिर से आवश्यक कर दिया है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट