द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सीएम नीतीश कुमार का दिवाली में बिहारवासियों का बड़ा तोहफा दे दिया है. केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने के बाद बिहार सरकार ने अपने राज्य के लोगों के लिए खुशखबरी दे दी है. नीतीश कुमार ने बिहार में VAT कटौती करने का ऐलान कर दिया है.
आपको बता दें कि राज्य में 3.20 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल जबकि डीजल 3.90 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ. एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद ऐलान हुआ है. सीएम नीतीश कुमार ने पेट्रोल और डीजल में कटौती को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में राहत देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर लोगों के लिए डीजल में 3.90 रुपए एवं पेट्रोल में 3.20 रुपए प्रति-लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया गया है.