द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में तड़के सुबह सड़क हादसा हुआ है. राजाबाजार के फ्लाईओवर पर गिरे बोल्डर से बचने के चक्कर में दो कारों में आमने-सामने टक्कर हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसे में कार पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के फ़ौरन बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को पटना के अस्पताल में भर्ती किया गया है.
घटना सोमवार की रात साढ़े दस बजे के पास की है. जहां राजाबाजार फ्लाईओवर पर पिलर नंबर-55 के पास दो अल्टो कार के बीच टक्कर हो गई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गए.
बताया जा रहा है कि एक ट्रक बोल्डर लेकर दानापुर फ्लाईओवर होते पटना की ओर आ रहा था. उसका पिछला हिस्सा खुला था. इस वजह से बोल्डर पुल पर गिरते चला गया. ट्रक के पीछे दानापुर की ओर से दोनों कार तेजी से आ रही थी. आगे वाली कार के चालक ने पुल पर बोल्डर देख कार को बचाने के लिए दाईं ओर ले लिया. इसी बीछ पीछे से तेजी से आ रही कार ने टक्कर मार दी.