द एचडी न्यूज डेस्क : मुंगेर मामले को लेकर आज कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंची. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरेजवाला, पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के अलावा कई और नेता मौजूद रहे. राज्यपाल को मुंगेर की घटना की जांच की माग को लेकर ज्ञापन सौंपा. पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की.
रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि हमने राज्यपाल को घटना की जानकारी दी है. हमने राज्यपाल को सीआईएसएफ की रिपोर्ट दिखाई. मुंगेर की घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया. इस घटना का जिम्मेवार सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार डीएम और एसपी को बचाने में लगी थी.
कांग्रेस नेता ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी को तुरंत बर्खास्त किया जाए. मृतक अनुराग परिवार को 50 लाख मुआवजा दिया जाए. पुलिस प्रसाशन के अधिकारी को सस्पेंड किया जाए और मामले की पूरी जांच की जाए. पूरे मामले की सिटिंग जज से न्यायिक जांच होनी चाहिए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट