नई दिल्ली : ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियमों को आए दिन सरल बनाया जा रहा है, ताकि लोग आसानी से लाइसेंस प्राप्त कर सकें. कुछ समय पहले ही देश के कई राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर आसान बनाया गया था, अब राजधानी दिल्ली में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब रविवार को भी ड्राइविंग टेस्ट शुरू किया जा रहा है.
ज्यादातर लोगों को इस बात से परेशान होती थी कि वो काम या नौकरी के चलते बमुश्किल ड्राइविंग टेस्ट के लिए समय निकाल पाते थें. लेकिन अब इस नए नियम से लोगों को काफी सहूलियत होगी. परिवहन विभाग ने रविवार को भी राजधानी के सभी 13 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO) में ड्राइविंग टेस्ट करने का निर्णय लिया है.
अब रविवार को क्षेत्रीय ट्रासंपोर्ट कार्यालय (RTO) बंद होने के बावजूद आवेदक ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉट बुक कर सकेंगे. बीते शुक्रवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की मंजूरी के साथ द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया कि, ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. अब आरटीओ कार्यालय रविवार को भी खुले रहेंगे, हालाँकि, कार्यालय में उस दिन ड्राइविंग टेस्ट के अलावा कोई अन्य सेवा प्रदान नहीं की जाएगी.
ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट
इस नए आदेश के साथ यह भी तय किया है कि रविवार को काम करने वाले परीक्षण निरीक्षक और अन्य RTO कर्मचारियों को सोमवार को अपना साप्ताहिक अवकाश लेने की अनुमति होगी. आवेदक सोमवार के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक नहीं कर पाएंगे, क्योंकि विभाग अब से उस दिन के लिए किसी भी नई नियुक्ति (अपॉइंटमेंट) को आवंटित नहीं करेगा.
बता दें कि जिन आवदेकों ने पहले ही सोमवार के लिए स्लॉट बुक कर लिया है, वो सोमवार को ड्राइविंग टेस्ट दे सकें. इसके लिए वैकल्पिक निरीक्षक और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इससे ये साफ है कि आगामी एक या दो महीनों के लिए आरटीओ रविवार और सोमवार दोनों दिनों के लिए खासा व्यवस्त रहने वाला है. फिलहाल ये नियम केवल दिल्ली में ही लागू किया गया है, ऐसी उम्मीद है कि इसे जल्द ही लागू किया जाएगा.