रांची : कांग्रेस भवन में नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, बंधु तिर्की, गीता कोड़ा और शहजादा अनवर का कांग्रेस भवन में भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश ठाकुर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो मान सम्मान कांग्रेस में पूर्व में सांसदों, विधायकों को मिलता था, अब कार्यकर्ताओं को मिलने लगा है. यह बदलाव सचमुच कांग्रेस को एक नई दशा और दिशा देने की काम करेगी.
राजेश ठाकुर ने कहा कि जो मान सम्मान कार्यकर्ता के रूप में हमें दिया गया है. जिस तरह से अध्यक्ष सोनिया गांधी, झारखंड प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने भरोसा जताया है. उस भरोसा को बरकरार रखते हम काम करेंगे. आज जिस तरह से स्वागत किया गया है, इससे स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस में एकजुटता है और अब यहां राजनीति का चीरहरण नहीं होगा. जो कार्यकर्ता गण है, सभी को उनका हक और अधिकार दिलाने का काम करेंगे. इसके लिए क्यों ना हमें सरकार से लड़ना पड़े. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार में जो विभाग है. बीस सूत्री में भी सभी कार्यकर्ताओं को मान सम्मान दिलाया जाएगा. कांग्रेस में आज मजबूती नजर आ रही है और इसी मजबूती के साथ हम काम करेंगे.
वहीं कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि जिस जिम्मेदारी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, झारखंड प्रदेश के प्रभारी आरपीएन सिंह और केसी वेणुगोपाल जिम्मेदारी सौंपी है. उनके सूझबूझ के कारण आज हम पांच पांडव की तरह अन्याय के खिलाफ झारखंड में लडेंगे. झारखंड में जो सरकार बनी है वह मजबूती के साथ बनी रहेगी. हम सब उस बीजेपी को उखाड़ फेकेंगे जो किसान विरोधी है.
शहजादा अनवर में कहा कि आज मेरा चश्मा और घड़ी टूट गया है, जो इस बात का सबूत है. कांग्रेस में सभी कार्यकर्ता गण एकजुटता के साथ भीड़ लेकर शामिल हुए हैं. जो इस बात का आह्वान करती है कि आने वाले समय में हमारा संगठन इतना मजबूत हो जाएगा. हम बीजेपी को उखाड़ कर फेंक सकेंगे. जो अपेक्षाएं हमसे की गई है मैं कोशिश करूंगा कि उन आकांक्षाओं पर खरा उतरू.
वहीं बंधु तिर्की ने कहा कि असल में एंट्री कांग्रेस में अब हुई है. इस कंट्री से इस बात का सबूत है कि अब हम सब एक होकर कांग्रेस में पूरे मजबूती के साथ वरीय नेता से लेकर महानगर, प्रखंड औरपंचायत तक सभी नेताओं के साथ उनके मान-सम्मान के लिए हम काम करेंगे और उसके साथ खड़ा रहेंगे. संगठन को मजबूत बनाएंगे. राजनीति में ताकत की जरूरत होती है. ताकत है तो संगठन मजबूत है. हम आपसे वादा करते हैं कि यही मजबूती और यही ताकत रही तो 2024 में लाल किले पर राहुल गांधी को झंडा फहराने से कोई नहीं रोक पाएगा. इसकी तैयारी हमें आज से ही करनी चाहिए.
सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि राहुल गांधी से जब मुलाकात हुई थी. उन्होंने झारखंड और यहां के कार्यकर्ताओं पर ही चर्चा की. उन्होंने कहा है कि संगठन मजबूत करने में हम सब मिलकर समन्वय स्थापित कर काम करेंगे. हम भरोसा दिलाना चाहते हैं. महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलेंगे. सभी मिलकर काम करेंगे. मंच का संचालन प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने की. वहीं धन्यवाद ज्ञापन कुमार गौरव ने किया. इस अवसर पर मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक राजेश कच्छप, ममता देवी, दीपिका पांडे, डॉ. अजय कुमार, अकेला यादव, अजय नाथ शहदेव, संजय पांडे, शमशेर आलम, राकेश सिन्हा, कुमार गौरव, आभा सिन्हा, चंचल चटर्जी और सुरेश बैठा सहित कई लोग उपस्थित थे. इस भव्य कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर उरांव एवं उनकी की टीम के कुछ कार्यकर्ता नजर नहीं आए है.
गौरी रानी की रिपोर्ट