पटना ब्यूरो
पटना: राजधानी में आइजीआइएमएस प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। छपरा के एक मरीज का आइजीआइएमएस में लिवर का इलाज चल रहा था। इस बीच उसका कोविड 19 का सैम्पल भी लिया गया था। लेकिन इसके बावजूद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
इस बीच शुक्रवार को आई रिपोर्ट में वह कोरोना पोजिटिव निकला। आनन फानन में छपरा उसके घर पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उस व्यक्ति की जांच की और उसे लेकर एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। लेकिन अभी तक उसे ले जाने वाले एम्बुलेंस के ड्राइवर का पता नहीं चल पाया है। इस तरह लापरवाही के कारण पटना से छपरा तक कोरोना का एक नया चेन तैयार हो गया। इसके अलावा उसके गांव के 21 लोगो को कोरेण्टाइन किया गया है। इस बीच आइजीआइएमएस में 25 स्वास्थ्य कर्मियों जिनमें 3 डाक्टर ,10 नर्से और 12 अन्य मेडिकल स्टाफ थे, सभी को 14 दिनों के कोरेण्टाइन में भेज दिया गया है।