PATNA : खत्म हुआ इंतजार ! जी हां कुछ दिन पहले हमने आपको बताया था कि किस तरह एक पत्नी जिसे 6 सालों तक उसका पति उसे पत्नी बनाकर रखता था. कैसे पटना का एक कारोबारी पुत्र अब पहली पत्नी को छोड़कर दूसरा घर बसाने चला. इस पूरे मामले पर इससे पहले कि हमने आपको पूरी बात नहीं बताई थी लेकिन परत दर अब यह राज खुलता जा रहा है.
दरअसल, उस लड़की ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह फूट-फूटकर रो रही है. रोते हुए वह अपना दर्द बयां कर रही है. पहली पत्नी की माने तो उसके पास प्रमाण देने के लिए सब कुछ है. वह साबित कर सकती है कि वह पटना के बड़े कारोबारी के बेटे की पत्नी है लेकिन उसे डर इस बात की है कि हाल के दिनों में पति और उसके परिवार की तरफ से जान मारने की धमकी मिल रही है.
हालांकि, अब सोशल मीडिया पर लाइव आते ही पत्नी ने हिम्मत जुटाई और कहा कि, अब जड़ा भी खरोच आई तो आपकी खैर नहीं। सीएम से लेकर पीएम तक पत्नी ने इस बात की शिकायत कर दी है. पत्नी यह दावा कर रही है कि “पति के परिवार में रखने का चलन पुरानी परंपरा है लेकिन यह लड़की ऐसी वैसी नहीं है. लड़की साफ कह रही है कि यदि लड़के ने शादी नहीं किया तो इसका मतलब उसने 6 साल उसका शोषण किया है.”
पत्नी की माने तो दोनों ही मामलों में कानून उसे अब सजा दे. पत्नी का दावा है कि लड़का ने फेसबुक पर से अपना प्रोफाइल डिलीट कर किसी शिल्पी के नाम से दूसरा आईडी बनाया हुआ है और फेसबुक लाइव देख रहा है. पीड़ित पत्नी ने यह भी दावा किया है कि वह पटना के जक्कनपुर थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा चुकी है. आगे भी कई राज खुलने वाले हैं तो इंतजार कीजिए जल्द होगा एक पति बेनकाब जो 6 साल तक पत्नी बनाकर लड़की के साथ करता रहा गंदी बात.
कहानी अभी खत्म नहीॆं हुई है। आगे जो कुछ होगा हम आपको जरूर बताएंगे। अपडेट करते रहेंगे।
सौजन्य- सोशल मीडिया के fb पेज से
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट