PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. बता दें कि, इस घटना को अंजाम गौरीचक थाना अंतर्गत सुढ़िया गांव में दिया गया है. वहीं, आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.
वहीं, गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. बता दें कि, मृतक की पहचान सुढ़िया गांव निवासी विरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन में लगी है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट