PATNA : बिहार सरकार ने पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर 500 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. इस राशि से मेट्रो ट्रेन के कोच के लिए 76 एकड़ जमीन का पटना के बड़ी पहाड़ी में अधिग्रहण किया गया हैं. जिसके बाद पटना बड़ी पहाड़ी इलाके के किसान काफी आक्रोशित हैं. आज बड़ी पहाड़ी मेट्रो डिपो के पास किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। टायर जलाकर आगजनी की ۔और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
किसानों का कहना है कि, खेती योग्य भूमि को सरकार अधिग्रहण कर रही है, जिससे किसान की फसल बर्बाद हो रही है. किसान बेरोजगार हो जाएंगे। सरकार द्वारा जबरदस्ती जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है. इसका जमीन मालिकों ने विरोध किया। इस दौरान मेट्रो डिपो में काम कर रहे मजदूरों को खदेड़-खदेड़ कर ईट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.
जिसके बाद मजदूर भागने लगे. पूरी तरह से अफरा-तफरी मच गई. किसानों का गुस्सा इतना ज्यादा था कि मेट्रो डिपो में काम कर रहे मजदूरों के झोपड़ियों में आग लगा दी, जिसके बाद मेट्रो डिपो में अफरा-तफरी मच गई थी. घटना की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. यह भी बता दें कि, इस झड़प में द एच डी न्यूज़ के संवादाता अनिल कुमार की गाड़ी की क्षति भी हुई है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट