PATNACITY : कल पूरे देश में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जायेगा. हर एक स्तर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. लेकिन, इस बीच अपराधियों की गतिविधियां कम नहीं हुई है. दरअसल, खबर है कि पटना पुलिस ने अपराधियों के बड़े खतरनाक मनसूबे पर पानी फेर दिया है. मामला पटनासिटी के सुल्तान गंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जहां गणतंत्र दिवस पर अपराध की योजना बना रहे तीन युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, गिरफ्तार युवक के पास से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है. पुलिस की हिरासत में लिए गए सभी अपराधियों से पूछताछ की गई. पुलिस के पूछताछ के कड़ी में तीनों अपराधी ने बताया कि, वे बहादुरपुर इलाके के रहने वाले छात्र हैं और गणतंत्र दिवस पर निकाले जाने वाले तिरंगा यात्रा में फायरिंग कर दहशत फैलाने की प्लानिंग थी.
किसी तरह पुलिस ने जानकारी दी कि गिरफ्तार तीनों युवक अपराधी छवी के हैं और पूर्व में भी दबंगई कर चंदा वसुलने और कई तरह के आपराधिक गति विधि में शामिल रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने तीनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट