PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. दरअसल, कल यानी कि 28 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है. इस बीच खबर यह भी है कि, कड़ी सुरक्षा के बीच EVM मशीन को निकाला जा रहा है. तमाम पुलिस बल की मौजूदगी में आज 75 वार्ड के लिए ईवीएम मशीन को अपने-अपने निर्धारित स्थानों के लिए पटना के बांकीपुर स्कूल से रवाना किया गया है.
बता दें कि, कल सुबह के 7 बजे से शाम के 5 बजे तक मतदान होना है. इसके साथ ही ड्रोन के जरिये निगरानी भी की जाएगी. बता दें कि, कल एसएसपी मावानजीत सिंह ढिल्लो ने भी चुनाव को लेकर तैयारी पुख्ता होने की बात कही थी. इसके साथ ही कल मतदान केंद्रों पर भी भारी पुलिस बल तैनात रहेंगे. इसके साथ ही कल ट्रैफिक रुट भी बदल जायेंगे.
मतदान को लेकर पटना का सबसे व्यस्त चौराहा बोरिंग रोड चौराहा पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. यानी कि आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित रहेगी. प्राइवेट गाड़ियां नहीं चल सकेंगी क्योंकि शाम 4:00 बजे के बाद सारे ईवीएम और वीवीपैट मशीन को हर जगह से इकट्ठा कर मतगणना स्थल तक लाया जाएगा.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट