PATNA : नगर निकाय चुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है. बता दें कि, आज सुबह से ठंड कहर बरपा रहा है. लेकिन, इस बीच मतदाताओं का जोश कम होता नहीं दिख रहा है. सुबह-सुबह मतदाता वोटिंग करने के लिए पहुंचे हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. यह भी बता दें कि, 70 वर्षो में पहली बार आम जनता सीधे मेयर चुनेंगी.
बता दें कि, 23 जिले के 68 नगरपालिकाओं में मतदान चल रहा है. मतदान केंद्रों की संख्या 7088 है. वहीं, 17 नगर निगम, 2 नगर परिषद, 49 नगर पंचायत में शाम 5 बजे तक मतदान होगा. वहीं, गया जिला के डोभी, फतेहपुर नगर पंचायत में 3 बजे तक ही मतदान होगा. दूसरे चरण में कुल 61,94,826 मतदाता मतदान करेंगे.
बता दें कि, यह पहली बार है जब जनता सीधे मेयर का चुनाव करेगी. इस बार जनता को सीधे मौका मिला है और उनका कहना है कि कई सारी उम्मीदों को लेकर वे आज वोटिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि, अपने इलाके के लिए वे अब मेयर का हाथ पकड़ कर उनसे काम करवाएगी. इसके साथ ही महिलाओं का भी कहना है कि, उन्हें उम्मीद है कि नए मेयर महिलाओं के लिए अच्छा काम करेंगे.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट