PATNA : राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में आग की लपटे रूकने का नाम नहीं ले रही है। फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग बुझाने की कोशिस कर रही है। आग का असर तीसरी मंजिल से छठी मंजिल तक पहुंच गया है। लगातार धुंआ और आग की लपटे देखी जा रही है।
मौके पर अग्नशामक दल की डीजी शोभा अहोतकर कमान संभाल रही है। जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह भी दल बल के साथ आग बुझाने में जुट गए हैं। आग के कारण पटना का बेली रोड और अटल पथ पर जाम की स्थिति बनी हुई है। जिससे निपटना भी प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं। भीषण अगलगी से सरकार की लाखों की रूपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है। एनडीआरएफ की टीम भी आग बुझाने के काम में जुट गई है।
आग की लपटे इतनी तेज है कि पटना पुलिस प्रशासन को दूसरे जिले की मदद लेनी पड़ रही है। आग को रोकने के लिए विश्वसरैया भवन की पिछले दिवाल को तोड़ा गया है। आग की लपटे चारों तरफ फैल गई है। विश्वेश्वरैया भवन में बिहार सरकार के कई विभाग का कार्यालय है।
यह भी पढ़ें :https://youtu.be/uqYsD_RTheQ
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट