PATNA : सोशल मीडिया पर राजधानी पटना से सटे मनेर के एक युवक का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो के पुलिस के संज्ञान में आते ही कार्रवाई करने में जुट गई है. दरअसल, युवक की पहचान मनेर थाना के महादेव स्थान दारोगा राय के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. इस वीडियो में रोहित कुमार शराब के साथ पिस्टल लहराता हुआ दिख रहा है. वहीं, युवक से जुड़ा यह वीडियो और फोटो फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि द एचडी न्यूज़ नहीं करता है. बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब किसी कार्यक्रम में फायरिंग से जुड़ा वीडियो सामने आया है. इससे पहले भी कई बार इस तरह के वीडियो सामने आये हैं और कई बार तो लोगों की जान तक चली गई है. हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद युवक फरार हो चुका है. वहीं, अब मनेर पुलिस इस वीडियो के सामने आते ही युवक की छानबीन में जुट गई है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट