PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां कांग्रेस द्वारा आयोजित भारत जोड़ो यात्रा में पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। इसके साथ ही कांग्रेसी नेता गुरुद्वारा में मत्था टेकने के दौरान कांग्रेसी नेताओं के बीच धक्का मुक्की और मार पीट शुरू हो गई। हालांकि कांग्रेस के नेताओं ने गुरु घर में मर्यादा का उल्लंघ होता देख बीच बचाव कर मामला को शांत कराया।
जिसके बाद में कार्यकर्ताओं ने आपस में मेल मिलाप कर गुरु गोविंद सिंह महाराज से आशीर्वाद लिया ,और फिर पटना की ओर प्रस्थान किया। इस घटना ने के बाद कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के छवी को धूमिल कर दिया।अब देखना होगा की इस घटना के बाद राजनितिक सियासत में क्या भूचाल आने वाला है।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट