PATNA : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है और अंतिम दिन भी विपक्ष का पूरी तरह से हंगामा देखने के लिए मिला. जिसके बाद अब सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. आपको बता दें कि, बीजेपी के तमाम विधायक ने आज जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे.
इस दौरान बीजेपी के तमाम विधायकों का एक ही नारा था, मौत का हत्यारा कौन नीतीश कुमार, नीतीश कुमार… इसी नारों के साथ आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही हंगामा देखने को मिला। बीजेपी के तमाम विधायकों ने हाथ में बड़े-बड़े अक्षरों वाली पंपलेट लेकर विरोध जताया। बालू और शराब में सरकार की संलिप्तता, मुआवजा देना होगा, समेत अन्य नारे सदन में गूंजते रहे.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट