PATNA : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना आज शाम 6:00 बजे आ रहे हैं। ऐसे में पटना से लेकर सासाराम और नवादा में पूरी तैयारी कर ली गई है इसको लेकर जगह जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं। बता दें अमित शाह की नवादा और सासाराम में रैली को संबोधित करने वाले थे। लेकिन सासाराम में धारा 144 लागू होने के कारण अमित शाह का सासाराम का दौरा रद्द हो गया है।
आपको बता दें कि ,अमित शाह का महीने में उनका चौथा दौरा है।ऐसे में तमाम लोग का कहना है कि ,आखिर अमित शाह का जल्द जल्द आने का मकसद 2024 है, जो बिहार में उनकी सरकार नहीं है। ऐसे में चाहते हैं कि,इस बार 40 में से 40 बिहार में भाजपा का कब्जा हो। इसको लेकर अमित शाह अपने नेताओं कार्यकर्ताओं को मजबूत करने और वोटरों पर कब्जा पाने के लिए लगातार उनका चौथा दौरा हो रहा है।
वहीँ सम्राट अशोक की जयंती भी मनाएंगे और सम्राट अशोक की जयंती के बहाने अपने संबोधन में सरकार पर भी निशाना साधेंगे। बता दें कि , पिछड़े समाज के वोटरों पर कब्जा करने के लिए अमित शाह इस दौरे में आ रहे और रैली को संबोधित करेंगे। वहीं पार्टी दफ्तर में भी अपने नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और मौर्य होटल में विश्राम करेंगे। साथ ही रात्रि विश्राम होने के बाद सीधा नवादा के लिए रवाना हो जाएंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट