BIG BREAKING बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना के बिहटा से जहां अपहरणकर्तओं ने तुषार की हत्या कर दी है। अपहरण के एक घंटे के बाद ही तुषार की हत्या कर दी गई थी।
आपको बता दें कि 16 मार्च को तुषार का अपहरण हो गया था। जिसके बाद फिरौती के तौर पर चालीस लाख रूपये की मांग की गई थी। मगर अपहरण के एक घंटे के बाद ही तुषार की हत्या कर दी गई थी। 40 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी गई थी।
श्रीरामपुर स्कूल के शिक्षक का बेटा था तुषार। पुलिस का दावा है कि कर्ज को लेकर अपहरण और फिर मांगी फिरौती। पुलिस ने बताया कि 16 मार्च को अगवा हुआ था तुषार। बिहटा ईएसआईसी हॉस्पिटल के पीछे शब को जलाया गया है। अपहरण के 1 घंटे के बाद ही कर दी तुषार की हत्या इस पूरे मामले पर अब एक बार फिर बिहार में अपराध और जंगलराज की बात सामने आने लगी है 16 मार्च को अखबार तुषार की हत्या से पूरे राजनीतिक गलियारे में भी सनसनी फैल गई है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट