द एचडी न्यूज डेस्क : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है. बंगाल के जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसा हो गया है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. जलपाईगुड़ी के डीएम ने इसकी पुष्टि की है. बीकानेर एक्सप्रेस (15633 अप) पटरी से उतर गई है. बीकानेर एक्सप्रेस पटना से गुवाहटी जा रही थी. बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतरीं है. कई लोगों की हताहत होने की आशंका जताई जा रही है. कुछ लोगों की घायल और फंसे होने की आशंका बताई जा रही है. डीआरएम और एडीआरएम घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. मेडिकल वैन को भी भेजा गया है.
आपको बता दें कि घटना शाम पांच बजे की बतायी जा रही है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. ट्रेन की पटरी पलट गई है. कई बोगी को गैस कटर से काटा जा रहा है. मौके पर 50 एंबुलेंस मौजूद है. आसपास के अस्पतालों का अलर्ट पर रखा गया है. एक-दूसरे पर कई डिब्बे चढ़ गए हैं. रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 8134054999, 03612731622 और 03612731623 भी जारी कर दिया गया है. घटनास्थल से 15 लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पल-पल हालात का जायजा ले रहे हैं. रेलवे ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए. दिल्ली से रेलवे बोर्ड के चेयरमैन घटनास्थल पर जाएंगे.
पीएम मोदी ने ली जानकारी
रेल हादसे की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जानकारी ली. पीएम मोदी कोविड 19 के हालात को लेकर बैठक कर रहे थे. इसी दौरान हादसे की खबर मिली. इस बैठक में सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद थीं.
जो तस्वीरें आई है उसमें लोगों को निकाला जा रहा है. यात्रियों का कहना है कि अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई. ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. एक यात्री ने कहा कि मैं S 1 में था. मेरा कोच बच गया. जैसे ही झटका लगा, अफरातफरी मच गई. हम लोग ट्रेन से उतरे. हमने देखा की ट्रेन की कई बोगियां पलटी हुई है. मैं बीकानेर से आ रहा था. रेलवे ने हादसे की जांच के लिए आदेश दिए हैं. कमिश्नर रेलवे सेफ्टी और डीजी दिल्ली से घटनास्थल की तरफ से रवाना हो चुके हैं.