PATNA: बिहार में अपराध से जुड़ी बड़ी खबर समस्तीपुर जिला के रोसड़ा की है जहां सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से तकरीबन 60 लाख की लूट हुई है। लेकिन उससे भी बड़ी खबर है कि पुलिस एवं स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए। इतना ही नहीं लूट की राशि भी बरामद कर ली गई है।
आपको एक बार फिर बता दें कि समस्तीपुर के रोसरा में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में हुई 60 लाख लूट मामले में पुलिस को अ हम कामयाबी मिली है। इस बात की जानकारी देते हुए एडीजी मुख्यालय ने बताया कि अब तक इस मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार हो गए हैं। लूट की अधिकांश राशि भी बरामद हो गई है। एडीजी मुख्यालय जे एस गंगवार ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने इस लूट कांड में तत्परता से काम किया है और आगे की छानबीन जारी है।
फिलहाल इस पूरे मामले पर अन्य अपराधियों की धर पकड़ जारी है । इसके साथ ही इस घटना की प्लानिंग करने वाले अपराधियों के तहतक पहुंचने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम अनुसंधान करने में जुटी है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अजय कुमार की रिपोर्ट