PATNA : बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होते ही हंगामा शुरू हो गया है. सदन के अंदर तो विपक्षी दल हंगामा कर ही रहे हैं वहीं अब राजधानी पटना की सड़कों पर भी तमाम अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा किया जा रहा है. दरअसल, जो हंगामा कर रहे हैं वह शिक्षक अभ्यर्थी हैं. वे सभी हाथों में गुलाब का फूल लेकर विधानसभा का घेराव करने पटना की सड़कों पर निकल पड़े हैं.
हालांकि, पुलिस ने उन्हें पटना के डाकबंगला चौराहे पर रोक दिया है जिसके बाद वह सड़क पर ही बैठ कर प्रदर्शन करने लगे और नीतीश सरकार हाय-हाय के नारे लगाने लगे. इसके साथ ही नीतीश-तेजस्वी मुर्दाबाद के भी नारे लगा रहे हैं. वहीं, इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि, 3 साल से हम लोग लगातार अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन फिर भी सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है.
इसके साथ ही इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी दे दी है. अभ्यर्थियों ने साफ-साफ चेतावनी देते हुए कहा कि, अब हम लोग नौकरी ले कर ही दम लेंगे चाहे हमें नौकरी लेने के लिए जेल ही क्यों ना जाना पड़े। यह भी बता दें कि, इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है. किसी तरह की अनहोनी को लेकर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि कब तक सरकार इनकी मांगों को पूरा करती है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट