PATNA : बड़ी खबर पटना के बिहटा से सामने आ रही है जहां चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया और लाखों की लूट कर फरार हो गए. यह पूरा मामला बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली बाजार का है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, कुछ बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर गुप्ता ज्वेलरी दुकान से लाखों रुपए के गहने लूट लिए.
इतना ही नहीं दुकान में जितने भी नगद थे उसे भी ले कर फरार हो गए. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है. आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और इसके साथ ही बीच सड़क पर ही जमकर आगजनी की.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट