PATNA – भागलपुर से बड़ी खबर आ रही है। सुलतानगंज प्रखंड के कमरगंज गांव मे गंगा मे डुबने से एक महिला कि मौत हो गई है । वहीं मुखिया भरत यादव ने बताया कि कमरगंज गांव के रहनेवाली सोनी देवी उम्र 32 वर्ष पति मुकेश साह अपने चार बच्चे के साथ गंगा मे स्नान कर रही थी।
इसी दौरान गंगा में डुबने पर गंगा स्नान कर रहे कांवडिय़ा ने बच्चे को बचा लिया लेकिन बच्चे की मां सोनी देवी गंगा मे डुब गई। घटना स्थल पर एसडीआरएफ कि टिम एंव पुलिस पहुचकर घटना कि छानबीन कर रही। टीम महिला कि शव कि खोजबीन में लग गई हैं।