BIG BREAKING: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां पटना एयरपोर्ट पर एसजी 725 स्पाईस जेट प्लेन को सुरक्षित पटना एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है।
आपको बता दें कि 145 यात्रियों से भरी इस जहाज में आग लग गई थी। आग प्लेन के उड़ते ही लग गई थी। जिसे पायलट को उतारने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। यात्रियों की जान खतरे में थी।
ये हादसा पटना एयरपोर्ट पर उस वक्त हुआ जब प्लेन पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरा ही था। इंजन में लगी आग से अफरा तफरी का माहौल हो गया है। एसजी725 स्पाईस जेट प्लेन में लगी आग से सभी यात्री हवा में सफर कर रहे थे जिन्होंने उतरते ही भगवान का शुक्रिया कहते हुए पायलट की सूझबूझ की तारीफ की।
विमान को सुरक्षित उतारने की कोशिस के बीच पटना के सभी बड़े पदाधिकारी और आपदा की टीम मौजूद थी। सुरक्षित लैंडिंग के साथ ही प्रशासन ने एसजी 725 स्पाईस जेट को घेर लिया। इस विमान में कुल 183 प्लस दो नवजात शिशु यात्री भी सवार थे। टेक आफ करते ही इंजन में लगी थी आग। एयरपोर्ट के आस पास बहुत देर तक मंडराता रहा हवाई जहाज। पायलट ने आखिर कर सुरक्षित लैंडिग कराई। जहां एक एक कर यात्रियों के निकाला जा रहा है। हवाई जहाज को पूरी तरह प्रशासन ने घर कर रखा है।
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट