द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वैक्सीन को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. कोरोना वैक्सिन की पहली खेप आज बिहार की धरती पर पहुंचेगी. सूत्रों की माने तो भारत सरकार आज ही राज्यों को वैक्सीन मुहैया कराएगी. वैक्सीन आज स्पाइस जेट की उड़ान संख्या 757 से पटना आएगी. दोपहर 1:30 बजे वैक्सीन की पहली खेप पहुंचेगी. वैक्सीन के पटना पहुंचते हीं एयरपोर्ट से सीधे एनएमसीएच सेंटर लाया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वैक्सीन सीधे पूणे सीरम इंस्टीच्यूट से बिहार पहुंचेगी. वैक्सीन की पहली खेप कोलकाता रीजनल सेंटर नहीं भेजी जाएगी.
आज पहली फ्लाइट वैक्सीन की साढ़े पांच लाख डोज आएगी. बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने जानकारी के अनुसार डब्लूएचओ की वैन सीधे टरमैक पर पहुंचेगी और वैक्सीन को फ्लाइट से वैन में ट्रांसफर किया जाएगा. वैन को एनएमसीएच में रखा जाएगा. फिर वहां से रात में सभी जिलों के लिए रवाना किया जाएगा. वैन की सुरक्षा के लिए स्कॉर्ट के इंतज़ाम किया गया है.