द एचडी न्यूज डेस्क : दिल्ली में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का शनिवार को ऐलान हो गया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने आज दोपहर 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र दो अन्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे के साथ विज्ञान भवन में जानकारी दी. पांच राज्यों में सात चरणों में चुनाव होंगे.
बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि इस बार सख्त कोरोना प्रोटोकॉल के साये में इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे.
690 विधानसभा में चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा है कि इस बार पांच राज्यों की 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि कोविड सेफ इलेक्शन कराना चुनाव आयोग का उद्देश्य है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना चुनौती पूर्ण है. सुशील चंद्रा ने कहा कि चुनाव आयोग ने तीन लक्ष्यों पर काम किया है. ये लक्ष्य हैं Covid Safe Elections, आसान इलेक्शन, और मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो.
सात फेज में 5 राज्यों में होंगे चुनाव
यूपी में पहले फेज का मतदान 10 फरवरी को 58 सीटों पर चुनाव होगा.
दूसरा फेज-14 फरवरी-55 सीटें
तीसरा फेज- 20 फरवरी-59 सीटें
चौथा फेज- 23 फरवरी-60 सीटें
पांचवां फेज- 27 फरवरी-60 सीटें
छठा पेज- 3 मार्च-57 सीटें
सातवां फेज- 7 मार्च-54 सीटें
मतगणना- 10 मार्च
पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक फेज में होंगे चुनाव
पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक फेज में होंगे चुनाव. 14 फरवरी को पंजाब गोवा और उत्तराखंड में मतदान होगा.
मणिपुर में 2 चरणों में होगा मतदान
मणिपुर में 27 फरवरी को पहले चरण का मतदान और 3 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होगा.