PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। नेताप्रति पक्ष तेजस्वी यादव सीएम आवास जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे तेजस्वी यादव। जातीय जनगणना को लेकर नेताप्रति पक्ष ने सीएम नीतीश से समय मांगा था। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है आज शाम चार बजकर तीस मिनट पर मिलने का समय दिया गया है।
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने सीएम को 48 से 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। तेजस्वी यादव ने सर्ददलीय बैठक बुलाने की भी मांग की थी। बिहार में जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी ने पटना से दिल्ली पैदल यात्रा करने का एलान भी कर दिया है। ऐसे में सीएम से मुलाकात के बाद ही तय होगा कि तेजस्वी पैदल यात्रा करेंगे या नहीं।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट