PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के अंतिम दर्शन में शामिल होंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, शरद यादव के निधन पर मैं मर्माहत हूं. अभी मैं वहीं जा रहा हूं अंतिम दर्शन में शामिल होने के लिए. बता दें कि, दिल्ली में उनके आवास पर ही उनके पार्थिव शरीर को रखा गया है. जहां तमाम दिग्गज अंतिम दर्शन के लिए शामिल हो रहे हैं.
बता दें कि, शरद यादव की खबर सुनते ही कल देर रात तेजस्वी यादव ने एक वीडियो भी जारी किया. जिसमें उन्होंने शरद यादव जी को अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव से शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के विवादित बयान से भी जुड़ा सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने चुप्पी साध ली. रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान तेजस्वी यादव ने कुछ भी कहने से चुप्पी साध ली.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट
